PANAS (पनस-32)
February 1, 2022RISHABHAJI (ऋषभ-30)
February 2, 2022
पता- यह स्थान कटरा मोहल्ले में नई पानी टँकी के पास स्थित है।
शिलालेख- शिलालेख कटरा जू. हा. स्कूल के पास एक बड़े पाकड़ वृक्ष के नीचे दीवाल से सटा कर लगा हुआ है।
किवदंती- अयोध्या महात्यम में रामदुर्ग रक्षकों में शरभ जी का भी वर्णन है। शरभ जी दुर्ग के पश्चिमी द्वार पर विराजमान थे।
मान्यता- पौराणिक कथाओं के अनुसार शरभ जी प्रभु श्री राम की वानर सेना के यूथपतियों में से एक थे इनके साथ एक लाख चालीस हजार वानरों की सेना युद्ध कर रही थी।
वर्तमान स्थिति- वर्तमान समय में इस स्थान को पूर्णतया नष्ट कर के इसपर घर बना लिया गया है।
स्थानीय लोगों की राय- स्थानीय जनों में एक वृद्ध व्यक्ति से बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि कुछ वर्ष पूर्व इस शिलालेख को भी भू माफियाओं द्वारा गायब करने का प्रयास किया गया, परन्तु स्थानीय लोगों की जागरूकता से वह इस शिलालेख को ले नहीं जा पाए। लोगों को कहना है प्रशासन को इस स्थान को चिन्हित कर के शीघ्रता से इस स्थान का जीर्णोद्धार कराना चाहिए।
स्वटिप्पणी- स्थानीय जनों से सहमत