NARAYAN TIRTH (नारायण कुण्ड-87)
January 31, 2022
SURYA KUND (सूर्यकुण्ड -85)
January 31, 2022

NARA KUND (नर कुण्ड-86)

शिलालेख- यह शिलालेख नरियावां गाँव के चौराहे पर एक वृक्ष के नीचे लगा हुआ है। पता- दर्शननगर-रसूलाबाद मार्ग पर स्थित मिनी स्टेडियम, बैसिंह से दाहिनी ओर जाने वाली सड़क पर लगभग तीन किलोमीटर चलने पर नारियावां गाँव में पड़ता है। किवदंती- श्री अयोध्या माहात्म्य के अनुसार सूर्यकुण्ड से अग्निकोण में नारियावां ग्राम में नरकुण्ड नमक तीर्थ है। इसके दर्शन मात्र से सब पापों का नाश होता है। मान्यता- स्थानीय निवासी बताते हैं कि आज से कुछ वर्षों पूर्व तक इस गाँव तथा अगल बगल क्षेत्रों के लोग अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा को इसी नरकुण्ड से उठाते थे और अचारी का सगरा पर जाकर जुड़ते थे। वर्तमान स्थिति- नर कुण्ड की वर्तमान स्थिति बेहद दयनीय है। कुण्ड लगभग लुप्त होने के कगार पर है। स्थानीय लोगों की राय- स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद ऐसा लगा वह लोग भी इस कुण्ड के पुनः निर्माण हेतु प्रशासन की राह देख रहे। स्वटिप्पणी- मेरा मानना है यह कुण्ड एक ग्रामसभा में स्थित है इस लिए प्रधान पर दबाव बना कर कहा जाना चाहिए की वो मनरेगा द्वाराइसका पुनः निर्माण और स्वच्छ् बनाने का कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
//]]>