DUGDHESWAR MAHADEV (दुग्धेश्वर महादेव -117)
January 31, 2022RAM KUND (राम कुण्ड -115)
January 31, 2022
पता- यह कुण्ड दुग्धेश्वर जी के उत्तर में स्थित है।
शिलालेख- कुण्ड के सामने उत्तर दिशा में लगा हुआ है।
मान्यता- इस कुण्ड के दक्षिण तट पर दुग्धेश्वर महादेव का मंदिर है एवं उत्तर तट पर कुछ वर्ष पूर्व बना एक हनुमान मंदिर स्थापित है। यंहा हर वर्ष राम नवमी का मेला लगता है।
वर्तमान स्थिति- इस क्षेत्र में स्थित सभी कुण्डों में सीता कुण्ड ही बचा है जिसमें प्रयाप्त मात्रा में जल है और आज भी इस कुण्ड का जल स्वच्छ है। आसपास के सभी तीर्थो में सीताकुंड ही सर्वाधिक प्रसिद्ध है। यंहा के सभी तीर्थों को लोग सीताकुंड के नाम से ही जानते हैं।