JATA KUND (जटा कुण्ड -132)
January 28, 2022NANDIGRAM (नन्दीग्राम -130)
January 28, 2022
पता- यह मंदिर भरत कुण्ड से पश्चिम दिशा में स्थित है।
शिलालेख- यह शिला पुर्ण रूप से जमीन के अंदर दब गया है,अत्यंत प्रयास के पश्चात मंदिर के मुख्य द्वार के पास इस शिला का मात्र 1 इंच का भाग जमीन के ऊपर दिखा।
किवदंती- यह पूर्व में काली उपासना का प्रमुख स्थान रहा है।
मान्यता- इस स्थान पर पूजन करने से अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती है, और माँ काली सभी कष्टों से भक्तों की रक्षा करती हैं।
वर्तमान स्थिति- वर्तमान समय में मंदिर में नियमित पूजा पाठ नहीं किया जा रहा है एवं मंदिर का मुख्य भवन पटरी दुकानों से ढक हुआ है।
स्थानीय लोगों की राय- भरतकुण्ड के साथ इस मंदिर पर भी नित्य पूजा अर्चना प्रारंभ की जाए।
स्वटिप्पणी- मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को हटा कर नित्य पूजा अर्चना प्रारंभ हो।