VAITARNI KUND
January 31, 2022DHARMAHARI (धर्महरि-82)
January 31, 2022
पता- जानकी घाट के नाम से अयोध्या में एक मोहल्ला स्थित है।
शिलालेख- शिलालेख रामवल्लभाकुंज के ठीक सामने सड़क के किनारे लगा हुआ है। (शिलालेख के लिखावट को बदला गया है)
किवदंती-
मान्यता- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्री जानकी जी अपनी परिचारिकाओं के साथ सरयू तट पर आती थीं। उनकी स्मृति के रूप में जानकी घाट प्रसिद्ध है।
वर्तमान स्थिति- वर्तमान समय में इस नाम का अयोध्या में पूरा एक मोहल्ला बसा हुआ है।
स्थानीय लोगों की राय- स्थानीय जनों का कहना है। शिलालेख पर जानकी जी का नाम अंकित है और इस शिलालेख पर स्थानी जन कूड़ा कचरा फेंकते हैं। स्थानीय प्रशासन को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र कूड़ा फेंकने का प्रबंध कर के इस स्थान की साफ सफाई करवानी चाहिए।
स्वटिप्पणी- स्थानीय जनों से सहमत