DURBHARSHAR KUND (दुरभरसर कुण्ड-64)
February 1, 2022SUMITRA KUND (सुमित्रा कुण्ड-62)
February 1, 2022
पता- ह कुण्ड मोहबरा बाजार के समीप परिक्रमा पर स्थित कबीर मठ के ठीक पीछे स्थित है।
शिलालेख- शिलालेख कुण्ड के पूर्वी तट पर सुरक्षित लगा हुआ है।
किवदंती- सुमित्रा कुण्ड के साथ इस कुण्ड की वार्षिक यात्रा भी भाद्र अमावस्या को की जाती है।
मान्यता- स्थानीय निवासी जगराम बताते हैं बहुत पहले यंहा मेला लगता था मगर वह अब समाप्त हो चुका है।
वर्तमान स्थिति- वर्तमान समय में कुण्ड की दशा बहुत अच्छी है। स्थानीय लोग बताते हैं कुछ दिन पूर्व तक यह कुण्ड बहुत दूषित था मगर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के तहत इस कुण्ड का जीर्णोद्धार कराया गया।
स्थानीय लोगों की राय- स्थानीय जनों का कहना है की आसपास के लोगों में जगरूकता फैलाई जाए जिससे यंहा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार स्नान पूजन का कार्य पुनः प्रारंभ हो सके।
स्वटिप्पणी- स्थानीय जनों से सहमत