MANI PARWAT (मणि पर्वत-58)
February 1, 2022
SIDDH PEETH (सिद्ध पीठ-56)
February 1, 2022

KHARJU KUND (खर्जू कुण्ड-57)

पता- अयोध्या विद्याकुण्ड चौराहे से दर्शन नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर आगे जाने पर बायीं ओर स्थित है। शिलालेख- शिलालेख कुण्ड की सामने लगा हुआ है। सड़क निर्माण में शिलालेख ढक गया है वर्तमान में मात्र शिलालेख क्रमांक ही दिखाई पड़ता है। किवदंती- श्री अयोध्या महात्यम के अनुसार विद्याकुण्ड से दक्षिण दिशा में खर्जुकुण्ड नामक तीर्थ स्थित है। इस तीर्थ पर स्नान मात्र से नर खाज,दाद आदि रोगों से मुक्त हो जाता है। इस तीर्थ पर रविवार को दर्शन पूजन से विशेष लाभ होता है। मान्यता- स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इस कुण्ड में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। वर्तमान स्थिति- वर्तमान में इस पर तीन दिशाओं से अतिक्रमण किया जा रहा है। कुण्ड का जल अत्यधिक दूषित है, जिसके कारण यंहा स्नान पूजन करने की परंपरा धीरे धीरे समाप्त होती जा रही है। स्थानीय लोगों की राय- स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कुण्ड के अतिक्रमण को हटवाकर, इसके सुन्दरीकरण एवं रख रखाव का कार्य कराया जाना चाहिए। स्वटिप्पणी- स्थानीय जनों से सहमत

Comments are closed.

Follow by Email
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
//]]>